Saturday, March 27, 2021

अप्रकाशित सत्य 20 , लव जेहाद या जिहाद क्या है? इस पर कितने राज्यों में कानून हैं? क्या Bollywood भी प्रोत्साहित करता है लव जिहाद को ? आइए विस्तार से चर्चा करते हैं |

 ********************

नोट - 

----------

     यह लेख समसामयिक घटनाओं एवं इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों पर आधारित है | मेरा इस लेख को लिखने का मक़सद किसी की धार्मिक , सामाजिक या मानसिक भावनाओं को आहत पहुंचाना नही है बल्कि जानकारीयों को साझा करना एवं स्वच्छ विमर्श करना है | लेख के शीर्षक या किसी भी अन्य भाग को पढ़कर यदि आप असहज महसूस करें तो मैं आपसे आग्रह करूंगा के आप इस लेख को ना पढ़े इसके बाद भी यदि आप लेख पढ़ रहे हैं तो आपका स्वागत है | इस लेख के बारे में अपनी कोई भी राय बनाने से पहले कृपया लेख पुरा अवश्य ही पढ़े | नमस्कार |

****************


     लव जेहाद या जिहाद को लेकर हाल ही के कुछ महीनों मे मेन स्ट्रीम मीडिया में काफी चर्चा हुई और इस पर कुछ राज्यों में कानून भी बनाए गए हैं इसी वजह से मेरी दिलचस्पी इसे जानने के लिए बढ़ती गई और मैने इस पर एक विस्तार से चर्चा करने का मन बनाया है | लव जेहाद या जिहाद को समझने के लिए सबसे पहले आपको जेहाद या जिहाद को समझना होगा |

जेहाद या जिहाद क्या है ?

     यदि आप इस शब्द को गूगल पर सर्च करेंगें तो कई परिभाषाएं मिलेगी मगर उन सब का सारांश यह है कि जेहाद या जिहाद वह पाक युद्ध है जिसे इस्लाम को मानने वाले मोमिन (मुसलमान) गैर मुसलमानों (काफ़िरों) से लड़ते हैं ताकि उन्हें भी मोमिन (मुसलमान) बना सकें , जेहाद या जिहाद के लिए क़ुरान पाक में आयतें हैं जिनमें से 26 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है और इसे लेकर मीडिया में चर्चाएं हो रही हैं (इसकी पुष्टि के लिए आपको स्वयं कुरान पाक पढ़कर देखना चाहिए , आजकल इंटरनेट पर हर भाषा में कुरान पाक का तर्जुमा उपलब्ध है या तो आप फ्री में उपलब्ध वाले वर्जन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं या किंडल एडीशन खरीद सकते हैं सत्यापित अनुवाद पढ़ने के लिए खरीद कर पढ़ना ज्यादा उचित होगा ) | यह जेहाद या जिहाद कई तरह से किया जा सकता है और किया जा भी रहा है | एक रास्ता तो सीधा है जिसमें एक कट्टर मुसलमान हथियार लेता है और काफ़िरों को मारता हैं इन्हें ही आपने तमाम खबरों में पढ़ा एवं सूना होगा जेहादी या जिहादी कहा जाता है आम तौर पर इन्हें आतंकवादी भी कहा जात है |

     जिस तरह से उपर लिखी तमाम बातें सत्य हैं उसी तरह से यह भी सत्य है कि हर मुसलमान यह नही करता या इस सोच को नही मानता और बहुत कम संख्या ऐसे मुसलमानों की भी है जो इसका विरोध कर रहे हैं मगर अब भी बहुत अधिक संख्या ऐसे मुसलमानों की है जो इस पर कुछ नही बोलते | जो जेहादी या जिहादी हैं वो बहुत कम संख्या में हैं परन्तु उनके आतंक से वह हमेशा दहसत बरकरार रखने में कामयाब हो रहे हैं |

लव जेहाद या जिहाद क्या है? 

     लव जेहाद या जिहाद केरल की हाई कोर्ट के द्वारा प्रतिपादित किया गया शब्द है | जब एक मुस्लिम लड़का अपनी पहचान छिपाकर , झूठ बोलकर एक हिन्दू या किसी अन्य धर्म की लड़की से प्रेम का नाटक करके उसके साथ बलात्कार करता है , विवाह करता है या उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करता है या करवा लेता है तो इसे ही लव जेहाद या जिहाद कहा जाता है | कई बार तो खबरों में यहां तक आया है कि लड़की जब लड़के की सच्चाई जान जाती है या धर्म बदलने से इनकार कर देती है तो ऐसे जेहादी लड़के उन लड़कीयों कों जान से मार डालते है और ये कोई अपवाद नही है आप पता कर सकते हैं हजारों की तादाद में ऐसी खबरें आए दिन छपती हैं और गुमनाम हो जाती है और जरा ये सोचिए उन खबरों का क्या जो कहीं किसी अखबार में छप ही नही पाती या किसी टीवी चैनल की हेडलाइन में नही आ पाती | लव जेहाद या जिहाद एक मज़हबी सोज है जो बहुत बड़ी समस्या है यदि यह बड़ी समस्या न होती तो इस पर राज्य सरकारों को कानून नही बनाना पड़ता |

और कितने तरह के जेहाद या जिहाद की अवधारणा है?  

लव जेहाद या जिहाद के अलावा भी निम्न तरह के जिहाद किए जा रहे हैं -

1. ज़मीन जिहाद 

     सरकारी या किसी की नीजी जमीन पर मस्जिद , मदरसा , दरगाह या घर आदी बना देना | जिससे वहा किसी अन्य की मौजुदगी को घटाया जा सके | यह भी उसी श्रेणी में आता है | अतिरिक्त जानकारी के लिए आप गूगल सर्च कर सकते हैं |

2. जनसंख्या जिहाद 

     घर की आर्थिक हालत खराब होने तथा एक दो बच्चों का उचित लालन पालन करने में सक्षम ना होने के बावजूद भी समुदाय विशेष की दम्पति के द्वारा दर्जन भर बच्चे पैदा करना ताकि किसी क्षेत्र विशेष में मुसलमानों की आबादी को बढ़ाया जा सके यह भी एक अवधारणा है | अतिरिक्त जानकारी के लिए आप गूगल सर्च कर सकते हैं |

3. रेप जिहाद 

     हिन्दू या किसी अन्य धर्म की लड़कियों का बलात्कार समुदाय विशेष के युवकों या पुरुषों के द्वारा करना | यह भी एक चिन्हित किया गया पैटर्न है | यहां किसी भी तरह के बलात्कार को सही नही ठहराया जा रहा है बस विषय का विवरण दिया जा रहा है | अतिरिक्त जानकारी के लिए आप गूगल सर्च कर सकते हैं |

4. हलाल जिहाद 

     हलाल भी इस्लाम की एक विचारधारा है जिसके अनुसार कोई भी मुस्लिम उन्हीं समानों या खाद्य उत्पादों का प्रयोग कर सकता है जो उसके लिए है यानी हलाल है | और कोई समान या उत्पाद तभी हलाल माना जाता है जब उसके उत्पादन के आरंभ चरण से लेकर अंतिम चरण तक यानी उसके उत्पाद बनने तक केवल और केवल मुसलमानों ने ही कार्य किया हो | भारत में एक संस्था है जो सामानों एवं उत्पादों को हलाल प्रमाण पत्र देती है | तभी यदि आप किसी ऑनलाइन खाना डिलीवरी एप से खाना मंगाते है तो आपको हलाल का भी एक ऑप्शन दिया जाता है | यह एक बलाक चेन टाइप की व्यवस्था है जिसका मक़सद मुसलमानों के लिए एक अलग अर्थव्यवस्था का निर्माण करना बताया जाता है | 

     इसे भी सभी मुस्लिम नही मानते मगर मानने वालों का प्रतिशत बहुत अधिक है जिससे यह फैल रहा है | अगर आपको याद हो तो कुछ महीने पहले यह खबर आई थी कि अब भारत में हलाल निर्यात की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है | विस्तार से जानने के लिए आप गूगल सर्च करें, इसे हलाल इकोनॉमी या हलालोनॉमिक्स के नाम से भी परिभाषित किया जाता है |

5. UPSC जिहाद 

     यह भी सोशल मीडिया एवं टीवी मीडिया में काफी चर्चा का कारण रहा है | इसके अनुसार कहा जा रहा है था कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की पिछले एक दशक या उससे कम ज्यादा की भर्तीयों में समुदाय विशेष के उम्मीदवार को कोटा एवं आरक्षण से अधिक तथा कम योग्यता होने के बावजूद भी चयनित किए जा रहा हैं और इसमें उसी समुदाय विशेष से आने वाले चयनकर्ताओं की भागीदारी पर भी सवाल किए गए थे | अतिरिक्त जानकारी के लिए आप गूगल सर्च कर सकते हैं |

क्या Bollywood भी प्रोत्साहित करता है लव जिहाद को ? 

     मुझे नीजी तौर पर लगता है कि यह प्रश्न ही उल्टा है | Bollywood भी नही Bollywood ही प्रोत्साहित करता है लव जिहाद को | हम सब ने बचपन से लेकर आज तक Bollywood की हजारों फिल्में देखी होंगी और इन सब की कहानी एक ही तरह की होती है जिसमें आमिर,  सलमान,  सैफ,  इमरान , शाहरुख आदी नामों के हीरो सूरज,  राहुल,  प्रेम, राज,  विजय आदी बनकर मधु, संजना,  अराधना,  सोनिया,  आशा,  पार्वती,  सरस्वती आदी नामों वाली हीरोइनों से प्यार करते हैं, शादी करते हैं और इन्ही तरह के दृश्यों से भरी होती हैं | और जब इस तरह की फिल्म एक मुस्लिम युवक देखता है तो उसे यह फिल्म प्रेरक लगती है बाकी का कार्य गैर मुसलमानों के लिए उसकी विचारधारा कर देती है जो उसे विरासत में प्रदान की जाती है नतिजा लव जेहाद या जिहाद के रुप में प्राप्त होता है | आपको याद होगा की अभी कुछ महीनों के पहले एक ज्वैलरी ब्रांड तनिस्क के एक टीवी प्रचार को लेकर खूब विरोध हुआ था जिसके बाद ब्रांड ने वह प्रचार हटाया और माफी भी मांगी उस प्रचार में भी इसी तरह का प्रयास किया गया था | इस तरह की फिल्मों या वेब शोज का असल जीवन से कोई वास्ता नही होता और झूठ कभी अच्छा जीवन नही दे सकता | 

कितने राज्यों में है लव जिहाद पर कानून? 

     उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सर्व प्रथम लव जेहाद को मध्य मे रखकर 'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मपरिवर्तन प्रतिरोध अध्यादेश 2020' नामक एक कानून बनाया है जिसके मुताबिक यदि कोई व्यक्ति झूठ बोलकर , प्रलोभन देकर अथवा किसी कपट माध्यम से किसी का धर्म परिवर्तन करवाता है तो यह एक गैर जमानती अपराध होगा तथा उस व्यक्ति को अधिकतम 10 साल तक की जेल तथा 50 हजार रुपये तक का अर्थदंड लगाया जा सकता है |

     मध्य प्रदेश में 'मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्र्य विधेयक 2020' भी कानून बन चुका है जिसके अनुसार यदि किसी व्यक्ति को अपना धर्म छिपाकर , झूठ बोलकर , प्रलोभन देकर अथवा किसी अन्य कपटपूर्ण माध्यम से धर्म परिवर्तन कराया जाता है या करने के लिए विवश किया जाता है तो करवाने वाले व्यक्ति को अधिकतम 5 साल की जेल तथा 25 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है | खबरों की माने तो हरियाणा में भी जल्द ही इसे लेकर कानून बनाया जा सकता है और भी कुछ राज्य हैं जहां इस तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं |

लव जेहाद या जिहाद पर मेरी राय |

     मुझे लगता है कि यदि आप किसी को यह कहते हैं कि आप उससे प्यार करते हैं तो आपको स्वयं से और उससे जिससे आप कह रहे हैं की आप प्यार करते हैं आपको बहुत ईमानदार रहना चाहिए और यही सलाह मेरी हमउम्र या मुझसे छोटी युवतीयों के लिए भी है कि आपको किसी पर आंख बंद करके विश्वास नही करना चाहिए किसी के नाम अपना जीवन करने से पहले उस शख्स के बारे में हर संभव जानकारी पता कर लेनी चाहिए ताकि किसी तरह का धोखा होने की संभावना कम हो जाए | अपने प्रेमी पर यदि किसी बात को लेकर शक है तो उसका निराकरण करें याद रखें शक करना गलत बात नही है शक ही है जो यकीन को ज़िंदा रखता है | 

     मैं किसी भी तरह से विपरीत धर्म के लोगों से प्रेम या प्यार जो भी कहें करने के खिलाफ नही हूं मैं प्यार के नाम पर दिए जा रहे धोखे के खिलाफ हूं | मेरा निजी रुप से मानना है की यदि आप किसी से सच में खुद के प्रति ईमानदार होकर प्यार करते हैं तो फिर आपको अपनी प्रेमिका या प्रेमी को बदलने का प्रयास नही करना चाहिए वो जैसे भी हैं जिस भी धर्म को मानते हैं उन्हें वैसा ही स्वीकार करना चाहिए | और यदि आप ऐसा नही कर रहे हैं और उनके धार्मिक भावनाओं को बदलने का प्रयास कर रहे हैं तो मुझे आपको लव जेहादी या जिहादी कहने में कोई संकोच नही है | 




No comments:

Post a Comment