Saturday, July 28, 2018

रिपोतार्ज , एक बड़ा हादसा होते होते टल गया

रिपोतार्ज , एक बड़ा हादसा होते होते टल गया
टना एक चौराहे पर की है | दोपहर के 1:00 बजे होंगे | एक आदमी पैदल चलता हुआ उत्तर से दक्षिण की ओर जा रहा था के तभी दक्षिण दिशा की सड़क से  अचानक एक बोलेरोवाला  एक ट्रक को ओवरटेक करता हुआ निकला | जब तक पैदल चलता आदमी कुछ समझ पाता तब तक मैं बोलेरो उसके सामने थी | गरिमा तो यह रही कि बोलेरोवाले ने सही समय पर ब्रेक लगा दिया | जिससे एक बड़ा हादसा टल गया | पुख्ता जानकारी के मुताबिक वह आदमी पूरी तरह से सुरक्षित है |  उस बोलेरोगाड़ी एवं उसके चालक को  यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड के लिए हिरासत में ले लिया था |

नोट :- रिपोतार्ज में की गई घटना का विवरण पूरी तरह से काल्पनिक है | इस घटना का संबंध किसी भी वास्तविक घटना से नहीं है |




       मेरा ये रिपोतार्ज आपको कैसा लगा है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार

No comments:

Post a Comment