Thursday, July 26, 2018

सड़क सुरक्षा

सड़क सुरक्षा
प्रस्तावना :- यातायात का सबसे आसान एवं सबसे उपयोगी माध्यम है , ' सड़क माध्यम | यानी सड़क परिवहन | जब बात एक विकासशील देश की हो रही हो तो यातायात का यह माध्यम उस देश की रीड की हड्डी साबित होता है | ऐसे में अगर हमारी सड़कें शहद आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं है तो राष्ट्र के विकास में बाधा आना तय है |

सड़क सुरक्षा के कुछ नियम :- हमारे राष्ट्र के परिवहन मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा के लिए कुछ नियम बनाए | यह कुछ नियम निम्नलिखित हैं -
पैदल चलने वालों के लिए निर्देश
(1)  सड़क को हमेशा ज़ेबरा क्रॉसिंग से पार करना चाहिए
(2)  ट्रैफिक रुक जाने के बाद ही सड़क पार करने की कोशिस करनी चाहिए
(3)  हमेशा अपनी साइड में चलना चाहिए

वाहन चालकों के लिए कुछ निर्देश
(1)  दोपहिया वाहन चालक एवं सवारी दोनों को हेलमेट लगाकर यात्रा करनी चाहिए
(2)  दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को ओवर स्पीड में नहीं चलाना चाहिए
(3)  चार पहिया वाहन चालकों को यात्रा हमेशा सीट बेल्ट लगाकर ही करनी चाहिए
(4)  नशे की अवस्था में या फिर नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए
(5)  ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए
(6)  वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए

सड़क हादसों के कुछ प्रमुख कारण :- सड़क हादसों के कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं
(1)  यातायात के नियमों का पालन ना करना
(2)  वाहन चालकों द्वारा नशे की अवस्था में वाहन चलाना
(3)  वाहन चालकों द्वारा ऊपर स्पीड ( तेज रफ्तार ) में वाहन चलाना
(4)  दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न लगाना
(5) जबरन सड़क पार करने की कोशिश करना
(6)  यातायात सुरक्षा विभाग का ढीला रवैया

उपसंहार :- सुरक्षित यातायात के लिए यह आवश्यक है कि हमें सड़क यातायात के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए | यदि हम इन नियमों का पालन करेंगे तो हमारी सड़क यात्रा सुरक्षित होगी वरना असुरक्षित | हमारे राष्ट्र की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए हमारे देश के सड़क सुरक्षा विभाग को भी भ्रष्टाचार रहित होकर एक अहम भूमिका का निर्वाह करना होगा |




       मेरा ये निबंध आपको कैसा लगा है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

No comments:

Post a Comment