Showing posts with label व्यंग. Show all posts
Showing posts with label व्यंग. Show all posts

Thursday, March 28, 2019

व्यंग, हमारे चौकीदार अंकल प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं


    सबसे पहले तो मुझसे उन्होंने यही कहते हुए बात करना शुरू किया कि 'मै चोर नही हूं , सारे चौकीदार चोर नही होते | तो मैने उनके मन के भाव समझकर उन्हें दिलासा देते हुए कहा के हमे आप पर पुरा भरोसा है आखिर आप कई बरस से हमारे मोहल्ले की चौकीदारी कर रहे हैं और आपके रहते कोई दस हजार करोड़ तो क्या दस रुपये तक लेकर नही भाग पाया है |

      थोडा बहोत हंसी ठिठोली का माहौल बना तो चौकीदार अंकल ने कहा के मै भी प्रधानमंत्री बनना चाहता हूँ और हम सब खिलखिला कर हंस पड़े और वो भी मुस्कराते रहे |

    लेकिन जब मै घर आया तो सोचने लगा के चौकीदार अंकल के जुमले में दम तो है | जब प्रधानमंत्री , प्रधानमंत्री होकर चौकीदार बन सकते हैं तो आखिर एक चौकीदार प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता और इनके पास तो चौकीदारी का अनुभव भी है शायद अब और कोई दस बारह हजार करोड़ लेकर फिर न भाग जाए |

    गरीबी , बेरोजगारी , जनसंख्या बुद्धि , किसान आत्महत्या , दहेज , कन्या भ्रूण हत्या जैसी विसाल समस्याओं का निवारण कर सके जो हमारे देश का विकास कर सके ऐसा व्यक्ति हमारे देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए |

व्यंग, EVM पुराण


   'आज बहस छिड़ गई , इस बात को लेकर कि EVM हैक हो सकती है या नहीं? क्योंकि मुझे चुनाव आयोग पर पुरा भरोसा है इसलिए मै उन दोस्तों के साथ था जो यह कह रहे थे की EVM हैक नही हो सकती है | क्योंकि मेरे सारे दोस्त और मै हम सब कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हैं तो EVM कैसे हैक हो सकती है सब के अपने अपने विचार थे | विचार से याद दिलाना चाहूंगा के चुनाव होने के दौरान आचार संहिता नामक कुछ चीज भी लागू होती है ऐसा हमारे देश में कुछ नेताओ को चुनाव हारने के बाद पता चलता है

    खैर EVM हैक करने के लिए किसी ने कहा कि हर बटन के कोड को डिफॉल्ट सेट किया जा सकता है किसी ने कहा डेटा बेस को एक ही फिल्ड स्टोरेज के लिए लॉक किया जा सकता है किसी ने कहा साफ्टवेयर को एक्सटर्नली कंट्रोल किया जा सकता है और भी इसी तरह के सुझाव बहस में शामिल होते रहे | क्योंकि सब के सब कंप्यूटर के विद्यार्थी इसीलिए सारे सुझाव कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी पर ही थे |

   'पर तभी किसी दोस्त ने कहा , कि EVM बनाने वालों को भी तो हैक किया जा सकता है और अपने काम लायक EVM बनवाई जा सकती है | ये बहस में एक नयी बात थी और एक ऐसी बात भी जिस पर कोई कुछ कह ही नही पाया और बहस का अंत भी प्याली में चाय के अंत के साथ होगया |

    मगर सोचने वाली बात तो ये है कि ये जो EVM पुराण है इसे हारने बाले दल कब तक गाते रहेंगे और आम आदमी का ध्यान आधारभूत समस्याओं से भटकाते रहेंगे कब तक आखिर कब तक जनता जबाब चाहती है |

Saturday, July 28, 2018

व्यंग , मुफ्त की चाय

व्यंग , मुफ्त की चाय
मारे देश हिंदुस्तान में मुफ्त की चाय कोई नहीं छोड़ता | फिर चाहे कोई व्यक्ति अपने पैसे देकर किसी टी स्टाल पर चाय पी भी लें फिर भी अगर वही उसका दोस्त आकर उसे चाय पिलाई दो आदमी दोबारा मुफ्त की चाय पीने के लिए तैयार हो जाता है और पेट में दूसरी प्याली चाय के लिए जगह बनाने लगता है |

मेहमान नवाजी में चाय पिलाना यह हमारे देश की आम रवायत है | मगर कुछ लोग इसका नाजायज फायदा भी उठाते हैं | हमारे मोहल्ले में एक साहब हैं वह अपने दोस्तों के घर मेहमान बनकर जाते ही इसीलिए हैं कि मुफ्त की चाय पीने को मिल सके | और खुद के घर की चाय और शक्कर बची रहे | और हां पते की बात यह है क्यों वह साहब मेहमान बनकर जाते ही उन्हें दोस्तों के घर हैं , जिनके यहां गरम-गरम चाय पीने को मिलती है |

सबसे ज्यादा मुफ्त की चाय पीने की आदत सरकारी कर्मचारियों को होती है | मांग कर चाय पीते हैं |  कभी टेबल के ऊपर से तो कभी टेबल के नीचे से पीते हैं | मगर चाय पीते जरूर है | सरकारी कार्यालयों में तो आम जनता को चपरासी तक को चाय पिलाने पड़ती है ,  जिसे बाकायदा सरकारी कर्मचारियों को चाय पिलाने के लिए रखा गया है | खैर छोड़िए क्या किया जाए चाहे चीज ही ऐसी | मेरे भी चाय पीने का वक्त हो चला है , नमस्कार |




       मेरा ये व्यंग आपको कैसा लगा है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |