About Author
नमस्कार , मेरा नाम हरिनारायण साहू है | 'तनहा' मेरा उपनाम है उर्दू में कहूं तो मेरा तकल्लुफ़ है | मै कंप्यूटर साइंस बैचलर आफ इंजीनियरिंग फाइनल इयर का छात्र हूं | विदिशा स्थित सम्राट अशोक तकनीकी संसथान में तकनीकी का विद्यार्थी हूं | तकरीबन आठ बरस से मै कविताएं लिख रहा हूं , शुरुआती दिनों में कविताएं शौक के लिए लिखता था फिर आदत और अब जुनून बन चुकी है | पहले केबल कविताएं लिखता था फिर तिन चार साल बाद से गीत, गजल, प्रति गीत, नज्म, गजल, गाना, नवनीत, शायरी, क़व्वाली आदी भी लिखने लगा हूं | इस बेकलाइट पर मै समय समय पर अपनी रचनाएं प्रकाशित करता रहता हूं | मुझे उम्मीद है कि मेरी रचनाएं आपको पसंद आती होंगी | मै जानता हूं आप भी रचनाओं के बारे में कमेंट करके बताते रहते हैं इसके लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया |
know More
No comments:
Post a Comment